February 14, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लखनऊ का 13वां हॉटस्पॉट नया गांव सील निजी अस्पताल,डायग्नोस्टिक बंद

1 min read

कोरोना पॉजिटिव पाए गए नजीराबाद निवासी बुजुर्ग शनिवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर जाने से बर्लिंग्टन स्थित मेडवेल हॉस्पिटल और चौक स्थित चरक डायग्नोस्टिक सेंटर भी गया था। सीएमओ ने दोनों को बंद करने का आदेश दिया है। अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर को सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन करने का भी आदेश दिया। दोनों जगह करीब 90 कर्मचारी बताए जा रहे हैं जो क्वारंटीन रहेंगे। वहीं कैसरबाग के नजीराबाद स्थित नया गांव इलाका शहर का 13वां हॉटस्पॉट इलाका बन गया है। इस इलाके को सील कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक एक अप्रैल को बुजुर्ग को बुखार की शिकायत हुई। तीन दिन में इलाज के बाद ठीक हो गया। पांच अप्रैल को फिर उन्हें सूखी खांसी आने लगी। मरीज को लेकर परिवारीजन मेडवेल अस्पताल गए। यहां डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षण होने पर किसी सरकारी अस्पताल में जाने की सलाह देते हुए एक्स-रे करवाने की सलाह दी। परिवार के लोग मरीज को लेकर चरक डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे जहां एक्स-रे करवाने के बाद घर वापस चले गए। इसके बाद 11 तारीख को हालात ज्यादा बिगड़ने पर परिवारीजनों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। अब मरीज को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया है।

सीएमओ ने बताया कि बुजुर्ग के परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है। इनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें इलाके में लगा दी गई हैं। ये टीमें नजीराबाद में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं कैसरबाग थाना इलाके के नया बाजार को सील करा दिया गया है। सीएमओ पहले ही अपने स्तर से निजी अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करने का निर्देश जारी कर चुके हैं। बुजुर्ग के संपर्क में आने वालों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.