February 14, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देसी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और गानों के चलते अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लॉकडाउन के बीच अब सपना चौधरी अपने फैंस के लिए खास सौगात लेकर आई हैं. सपना चौधरी का नया गाना ‘गजबन छोरी’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना ‘गजबन छोरी’ रिलीज हुआ है. इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर इसे 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा चुका है. इस गाने में सपना चौधरी का काफी ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

इससे पहले भी सपना चौधरी के गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं. सपना का गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ सपना चौधरी का सबसे चर्चित गाना है. सपना का ये गाना देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैंस को खूब पसंद आया सपना चौधरी के इस गाने को अब तक 46 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. इतना ही नहीं सपना का ये गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है. आपको यहां बता दें कि सपना चौधर अपने डांस के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुकीं हैं. पिछले साल ही सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ‘ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.