मुख्यमंत्री हेमंत का बड़ा कदम झारखंड बाजार एप को किया लॉन्च
1 min readमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर न निकलें और उन्हें खाद्यान्न की आपूर्ति उनके घर तक सुनिश्चित हो, इसको लेकर नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए झारखंड बाजार एप लांच किया गया है। एप लांच करने का उद्देश्य छोटे-बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को लॉकडाउन में खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। कोरोना जैसे संक्रमण से बचने का कारगर उपाय सामाजिक दूरी का पालन ही है। ऐसे में यह एप राज्य की जनता के लिए कारगर साबित होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन सभागार में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, विभाग द्वारा तैयार झारखंड बाजार एप लांच करने के बाद ये बातें कही।
मुख्यमंत्री ने कहा-अर्थव्यवस्था की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए लॉकडाउन में छूट मिली है। राज्य में केंद्र के आदेश का अनुपालन हो रहा है। इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव, बादल, सीएस सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति अरुण कुमार सिंह, कई अन्य विभागीय सचिव व एनआईसी के अधिकारी मौजूद थे।एप को एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। https://bit.ly/34Lm5cC – URL के माध्यम से भी मोबाइल एप को इनस्टॉल कर सकते हैं। एप में निबंधन या लॉगिन के बाद एप उपभोक्ता के लोकेशन के दो किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दुकानों की सूची, दुकानदार का नाम और संपर्क नंबर उपलब्ध हो जाएगा। एप के माध्यम से खाद्यान्न की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो सकती है।