April 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा आरोप,कोरोना के लिए दिल्ली को कोसा। …

1 min read

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के लिए एक बार फिर दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया है. अनिल विज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की वजह से हरियाणा में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में नौकरी करने वाले हरियाणा के लोग पास बनवाकर रोजाना वहां से आते हैं. ऐसे लोग कोरोना कैरियर बने हुए हैं. इसके मद्देनजर विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को राजधानी में ही ठहरवाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

विज ने कहा, पहले तबलीगी जमात के लोग दिल्ली से हरियाणा आए, जिसमें से 120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि सोनीपत में 9 ऐसे लोगों को कोरोना हुआ, जो दिल्ली से हरियाणा आए थे. पानीपत में दिल्ली कर्मचारी की बहन को कोरोना हो गया, जो समालखा थाने में सब-इंस्पेक्टर हैं, इसके बाद उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण हो गया और पूरे समालखा थाने को क्वॉरंटीन करना पड़ा बता दें, हरियाणा की तुलना में दिल्ली में काफी ज्यादा कोरोना केस हैं. दिल्ली में तीन हजार के पास कोरोना मरीज हैं और यहां वायरस से 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हरियाणा में कुल अभी तक 289 मामले सामने आए हैं, इसमें 176 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि तीन लोगों की मौत भी हुई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.