March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पायनियर मांटेसरी स्कूल के संस्थापक स्व प्रो पूरनसिंह की प्रतिमा का अनावरण लखनऊ आशियाना स्थित एल्डिको शाखा के पायनियर मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस

1 min read

पायनियर मांटेसरी स्कूल के संस्थापक स्व प्रो पूरनसिंह की प्रतिमा का अनावरण लखनऊ आशियाना स्थित एल्डिको शाखा के पायनियर मांटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मेयर संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर स्व पूरनसिंह जी के जीवन पर उनसे सम्बन्धित महान कृत्यों पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म ज्योतिपुंज रिलीज की गई, एवं सहदेव जी द्वारा लिखित उनकी जीवनगाथा एवं कृत्यों पर आधारित पुस्तक कर्मयोगी का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ . दिनेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि लखनऊ मेयर सयुक्ता भाटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक इ० बृजेंद्र सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर किया।कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से हुई।

तत्पश्चात सत्यप्रेमी नगर की शाखा के द्वारा भाव – विभोर करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर सयुक्ता भाटिया ने अपने उद्बोधन में अत्यन्त साधारण परिवार में जन्म लेकर समाज की भलाई के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाले प्रोफेसर पूरनसिंह जी को एक सच्चा कर्मयोगी बताया । इस अवसर पर पायनियर माण्टेसरी इण्टर कॉलेज की सभी यू०पी० बोर्ड एवं सी0बी०एस०ई० बोर्ड की शाखाओं के प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले लगभग 25 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा नकद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ . दिनेश शर्मा ने स्व पूरनसिंह के महान कृत्यों को याद किया एवं पायनियर मॉण्टेसरी स्कूल में बिताये हुए अपने स्कूली दिनों को यादें साझा की। कार्यक्रम का समापन एल्डिको शाखा की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यअतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर विदा किया गया।

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.