April 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजस्थान सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को लेकर किया बड़ा फैसला

1 min read

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है. देश में लागू तीसरे लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने नियमों में ढील दी है.राजस्थान सरकार ने रेस्टोरेंट्स, मिठाई दुकान, भोजनालय को खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि हॉटस्पॉट इलाकों को इस छूट से अलग रखा गया है. सिर्फ टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए ही सरकार ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा हाईवे पर बने ढाबों के खुलने का रास्ता भी साफ हो गया है.

हार्डवेयर, बिल्डिंग के सामान, एयर कूलर, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक मैटेरियल, रिपेयरिंग की दुकान और वाहनों के शो रूम खोलने के लिए सरकार का ताजा फैसला राहत लेकर आया है.राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 4328 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 121 लोगों ने दम तोड़ दिया है. केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हजार के पार कर गई है मरीजों और कोरोना से मौत की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है. पूरे देश में संक्रमण की जद में आकर मरनेवालों की तादाद 2549 है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 26235 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 134 मौतों के साथ 3,722 की बढ़त हुई.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.