अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता कोरोना टेस्ट पॉजिटिव अस्पताल की बजाय घर में ही चल रहा इलाज
1 min readहॉलीडे, कमांडो 2, फोर्स 2, रेस 3 जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता कुरूष दारूवाला कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि उनका इलाज अस्पताल की बजाय घर में ही चल रहा है बता दें कि फ्रेडी अपने 67 वर्षीय पिता के साथ मुम्बई के जोगेश्वरी के इलाके में एक बंगले में रहते हैं, जिसे बीएमसी द्वारा सील किया जा चुका है फ्रेडी ने बताया कि कुछ दिनों से उनके पिता को फ्लू और बदन दर्द की शिकायत हो रही थी. मगर कुछ दिनों के बाद उनके सूंघने की शक्ति भी बुरी तरह से प्रभावित हो गयी थी, जिसके बाद पिता का कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाये गये फ्रेडी कहते हैं कि सूंघने की शक्ति के प्रभावित होने पर कम ही लोग ध्यान देते हैं, जो कि कोविड-19 का एक बहुत बड़ा लक्षण है अस्पताल की बजाय घर में इलाज के बारे में फ्रेडी ने कहा, जब तक पापा का टेस्ट रिजल्ट आया
तब तक पापा में कोविड-19 के लक्षण खत्म हो चुके थे, ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें घर में ही होम क्वारंटाइन कर इलाज जारी रखने और उनके देखभाल करने की सलाह दी. पापा अब पहले से बेहतर हैं फ्रेडी ने आगे कहा, घर में संक्रमित पिता का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें होम क्वारंटाइन कर एक अलग कमरे में रखा गया है, जहां उनके लिए अलग से टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था मौजूद है. हम डॉक्टर द्वारा बताये गये हर एहतियात का पालन कर रहे हैं और उसी के मुताबित उन्हें खान-पान दिया जा रहा है फ्रेडी ने अंत में कहा, लॉकडाउन के दौरान वो खुद, उनके पिता और परिवार सभी पूरी तरह से एहतियात बरत रहे थे, ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके पिता कोविड-19 से कैसे संक्रमित हो गये.