February 13, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घरेलू बाजार में आई तेजी सेंसेक्स 700 अंकों के उछाल के साथ 33,000 के पार। …

1 min read

आज अच्छे संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी में आज शानदार बढ़त देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा उछला है. निफ्टी 9800 के पार निकल गया है.आज निफ्टी 9,724.20 पर खुला है और सेंसेक्स में शुरुआती ट्रेड में 713.39 अंकों के उछाल के साथ 2.20 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 33,137.49 पर पहुंच गया था. निफ्टी भी शुरुआती 5 मिनट में ही 237.15 अंक यानी 2.48 फीसदी की उछाल के साथ 9,817 पर जा पहुंचा था.

शुरुआती ट्रेड में निफ्टी के सभी 50 के 50 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और एक भी शेयर लाल निशान में नहीं था.निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आज जेएसडब्ल्यू स्टील 5.21 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.91 फीसदी और टाटा स्टील 4.81 फीसदी ऊपर थे. इंडसइंड बैंक में 4.47 फीसदी का उछाल देखा जा रहा था और बजाज फिनसर्व 4.43 फीसदी की बढ़त पर था.प्री-ओपन में बाजार देखें तो सेंसेक्स 481 अंकों की तेजी के बाद 32906 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 146 अंकों की तेजी के बाद 9726 पर कारोबार कर रहा था.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.