अनुपम खेर के घर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
1 min readकोरोना वायरस के कहर से इन दिनों पूरा देश जूझ रहा है. वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के घर से चौंकाने वाली खबर आ रही है.
उनकी मां दुलारी और भाई राजू समेत घर में कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें राजू की बेटी यानी अनुपम खेर की भतीजी भी शामिल है. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने साझा की है. उन्होंने बताया है कि सभी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
अनुपम खेर ने बताया कि ‘मैंने भी अपना टेस्ट करवाया जिसमें वो निगेटिव पाए गए. भाई की फैमिली में भतीजे को छोड़ कर सभी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. जबकि मेरे भाई और उसकी फैमिली ने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है’. उन्होंने अपने वीडियो में अस्पताल स्टाफ और बीएमसी के काम की तारीफ की है.
उन्होंने इस वीडियो में सभी से अपील की है कि अगर आपके घर में माता-पिता या किसी को भी भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनका टेस्ट जरूर करवा लीजिए. हम लोग काफी दिनों तक इस बात को लेकर परेशान रहे कि उन्हें भूख क्यों नहीं लग रही है.