September 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली में LPG Gas cylinder की कीमत हुई 594 रुपए : LPG के नए दाम

1 min read

अगस्त महीने की पहली तारीख आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. क्योंकि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थित है. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है.

हालांकि, जुलाई महीने में 4 रुपये तक की कीमतें बढ़ाई गई थी. वहीं, इससे पहले जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था. वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था.

फटाफट चेक करें नए दाम की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने यानी जुलाई के मुकाबले अगस्त में स्थिर रखी गई है.

दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर है.इसी तरह मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है.

चेन्नई में 610.50 रुपये है. हालांकि, कोलकाता में सिलेंडर की कीमतें 50 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है.

19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में बिना बदलाव के 1135.50 रुपये पर स्थिर है.

वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1197.50 रुपये से बढ़कर 1198.50 रुपये पर आ गई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1090.50 रुपये से बढ़कर 1091 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

देश के चौथे बड़े महानगर चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1255 रुपये से घटकर 1253 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.