झांसी-कानपुर हाइवे पर दो ट्रक बने आग का गोला,हुई आमने-सामने टकर,ट्रक के चालक व हेल्पर झुलसे
1 min read
मंगलवार देर रात जालौन जिले में झांसी कानपुर हाईवे सोमई बाईपास पर तेज रफ्तार में ट्रक कानपुर से झांसी माल लाद के जा रहा था।तभी अचानक अगला टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर झांसी से कानपुर की ओर गिट्टी लाद कर जा रहे ट्रक से टकरा गया।
आसपास के लोगों का कहना है की हादसा के दौरान ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।देखते ही देखते दोनों ट्रक आग का गोला बन गए।ट्रकों में आग लगने से कानपुर झांसी हाईवे पर दोनों साइटों पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रोकेड को और एम्बुलेंस को बुलाया।हादसे में एक ट्रक चालक व क्लीनर बुरी तरह से झुलस गए।वहीं दूसरा ट्रक चालक व क्लीनर मौके से भाग निकले।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एट पुलिस ने चालक और क्लीनर को हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।साथ ही दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए।
हाईवे पर भी काफी जाम लगा था जिसे मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटवाया।जानकारी मिली है की अब वहां का रास्ता साफ है।