April 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पे टी एम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगता है चार्ज, आप ऐसे फ्री में भेज सकते हैं पैसे:-

1 min read

गूगल प्ले स्टोर ने अपने प्लेटफॉर्म से पे टी एम एप को गेंबलिंग का आरोप लगाते हुए कुछ घंटों के लिए हटा दिया था। ऐसे में अब लोगों को पे टी एम वॉलेट में रखे अपने पैसे की चिंता सताने लगी है। हालांकि, पे टी एम ने अपने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि अपना पैसा वॉलेट से निकालकर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना ही सही है, तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन यह सेवा फ्री नहीं है। पे टी एम पैसे को वॉलेट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर चार्ज वसूलता है। पे टी एम ही नहीं, बल्कि फोनपे Payzapp जैसे अधिकतर मोबाइल वॉलेट में बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पैसा ऐड करना तो बिल्कुल फ्री है, लेकिन इन वॉलेट से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ता है। यह चार्ज 2 से 5 प्रतिशत के बीच है।

Money transfer from Paytm to Bank Account: Money Transfer from Paytm to Bank  Account: जानें, बिना चार्ज कैसे करें पैसे ट्रांसफर - how can i transfer  money from paytm to bank account

पे टी एम अपने वॉलेट से पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर करीब 3 प्रतिशत चार्ज वसूलता है। जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करेंगे, उसका 3 प्रतिशत चार्ज के रूप में काट जाएगा। पहले पे टी एम से पैसे बैंक अकाउंट में भेजने पर ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में 5 प्रतिशत शुल्‍क लगता था, लेकिन अब उसे कम करके 3 प्रतिशत कर दिया गया है। 3 प्रतिशत शुल्‍क पर पैसा ट्रांसफर करने का मौका सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक है। इसके बाद पे टी एम अपना ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ा सकती है।

How To Transfer Money From Paytm To Bank Account Tips In Hindi - PayTm:  जानिए पेटीएम अकाउंट से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें पैसे | Patrika  News
जब आप किसी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट से मोबाइल वॉलेट में पैसे ऐड करते हैं तो मोबाइल वॉलेट कंपनी को उस बैंक को कुछ रुपए ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में देने पड़ते हैं। ठीक इसी तरह जब आप अपने पे टी एम वॉलेट में पैसा ऐड करते हैं तो उसे संबंधित बैंक को कुछ भुगतान करना होता है। इसके लिए वह ग्राहकों से कोई फीस नहीं वसूलती है। लेकिन जब कोई ग्राहक वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रेसफर करता है तो अपनी लागत वसूलने के लिए पे टी एम ग्राहकों से चार्ज वसूलती है। फिलहाल कंपनी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने पर 3 प्रतिशत चार्ज वसूल रही है।

why paytm charges on transfer on money from wallet to bank account। Paytm  वॉलेट से आखिर क्यों पैसा निकालने पर लगता है चार्ज, जानें अपने इस सवाल का  जवाब| Hindi News, बिजनेस

ई-वॉलेट कंपनियां यु पी आई (यूनीफाइइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस ) से जुड़ी हैं। इसके कारण आप भी अपने बैंक अकाउंट को आसानी से पे टी एम से जोड़ सकते हैं। यूजर पे टी एम एप से अपने बैंक खाते से UPI के जरिए किसी भी बैंक के किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI के जरिये पैसे ट्रांसफर करने पर पे टी एम को कोई फीस नहीं देनी होती है, क्योंकि इसमें पे टी एम का कोई रोल नहीं होता औप पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। इस तरह के ट्रांजेक्शन में पे टी एम केवल अपना प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। लेकिन इस तरह के लेन-देन के लिए आपको पे टी एम एकाउंट का फुलके वाई सी वेरिफिकेशन कराना जरूरी होता है। के वाई सी वेरिफिकेशन हो जाने पर आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.