शामली के सोंटा रसूलपुर गांव में इस बीमारी से 5 लोगों की मौत ग्रामीणों ने खुद को घरों में किया कैद
1 min readयूपी के शामली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव सोंटा रसूलपुर में रहस्यमयी बीमारी से 5 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग बुखार से पीड़ित है. गांव में लगातार हो रही मौतों से लोगों मे भय व्यापत है और ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है.
रहस्यमयी बीमारी से मरने वालो के नाम नजीर, हासिद, आबिदा, तनवीर व अफसाना पत्नी आसिफ बताया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ना तो प्रशासन का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने पहुंचा है और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की.
इस पूरे प्रकरण का डीएम शामली जसजीत कौर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. टीम लगाई गई हैं और निगरानी समितियां भी सहयोग कर रही हैं.
गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों को आशंका है कि गांव मे कोरोना की दस्तक हो चुकी है और मौतों का कारण भी कोरोना है. लेकिन यह स्पष्ट कर पाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि सरकारी आंकड़ों में गांव सोंटा रसूलपुर में कोरोना से मौत नहीं हुई है. लेकिन कई लोग इस रहस्यमयी बीमारी के गाल में समा चुके है.
उत्तर प्रदेश के शामली में लगातार हो रही मौतों से डर का माहौल है गांवों में लगातार मौत हो रही है. सामान्य मौत में कोविड प्रोटोकाल नहीं होता है. हालांकि मौत की सूचना पर रिश्तेदार भी नहीं आ रहे हैं. गांव के भी बहुत कम लोग ही अंतिम यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
पांच दिन का अभियान था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है, जिससे कोई गांव न छूटे. अगर कोई गांव छूट रहा है तो कंट्रोल रूम को सूचना दे दें. ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.