टीवी अभिनेत्री रिताशा राठौड़ ने न्यू़ड व बोल्ड फोटो से मचाया तहलका
1 min readटीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ अपने लुक के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिताशा बिकिनी से लेकर न्यू़ड फोटोशूट तक करवा चुकी हैं.
रिताशा राठौड़ की नई तस्वीरें भी इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. तस्वीरों में रिताशा की खूबसूरती को साफ देखा जा सकता है.रिताशा राठौड़ कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बेबाक राय सबके सामने रखती हैं.
जिन चीजों को करने से एक्ट्रेस कतराती हैं उन पर वह खुलकर अपनी राय भी रखती हैं.अक्सर लोग उनके न्यू़ फोटोशूट पर अंगुली उठाते रहते हैं, लेकिन वह साफ कर चुकी हैं कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
रिताशा राठौड़ को चबी बॉडी और स्ट्रेच मार्क को लेकर भी सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की गई है, लेकिन वह कहती हैं कि उनकी लाइफ वह अपने हिसाब से जीती हैं.
ताशा राठौड़ की इस तस्वीर को तो फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं. भले ही रिताशा को ये तस्वीर शेयर किए थोड़ा समय हो गया, लेकिन आज भी ये ट्रेंडिंग्स में है.एक्ट्रेस खुद ही नहीं, बल्कि फैन्स को भी पॉजिटिव रहने का मैसेज देती हैं.
वह कहती हैं कि हर किसी को अपने जीवन के फैसले खुद ही लेने चाहिए.रिताशा की तस्वीरों की खास बात है कि ये उनका नया और अलग अंदाज देखने को मिलता है. वह कई सीरियल्स, वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.