राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए कोरोना के नए मामलों में कमी राहत लेकर आई है. पिछले 24 घंटे में 4482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 265 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ संक्रमण की दर घटकर 6.89 फीसदी हो गई है. यह 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 7 अप्रैल को संक्रमण की दर 6.1 फीसदी थी.