September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुख्यमंत्री को लूलू ग्रुप के अध्यक्ष की ओर से कोविड केयर कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज यहां उनके सरकारी आवास पर लूलू ग्रुप के अध्यक्ष श्री युसुफ अली एम0ए0 की ओर से कोविड केयर कार्यांे के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। लूलू ग्रुप, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक श्री जय कुमार तथा महाप्रबन्धक, लखनऊ श्री लीजो जोज द्वारा यह चेक मुख्यमंत्री जी को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ जरूरतमन्दों को हर सम्भव राहत एवं मदद उपलब्ध करा रही है। कोरोना के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई में संस्था द्वारा प्रदान किया गया यह सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गाें की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण मदद मिल रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.