चीन ने 50वें और 51वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया.
1 min readकरीब तीन घंटों की उड़ान के बाद उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित पथ में प्रवेश हुए. बाद में इनके पथ का परीक्षण किया जाएगा और उचित समय पर सेवा शुरू होगी. चीन (China) ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर तीन सीरीज के नंबर दो रॉकेट और युआनचंग नंबर एक के ऊपरी चरण वाहन से 50वें और 51वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया.
दोनों उपग्रह चीन द्वारा बनाए गए पेइतो नंबर तीन व्यवस्था के संगठित उपग्रह हैं. बताया जाता है कि इस बार प्रक्षेपित पेइतो नेविगेशन उपग्रह और रॉकेट क्रमश:
चीनी विज्ञान अकादमी के माइक्रो सैटेलाइट (Satelite) नवाचार संस्थान और चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम के राकेट अनुसंधान संस्थान द्वारा बनाया गया. यह छांगचंग श्रृंखला रॉकेट (Rocket) की 319वीं उड़ान है.
loading...