April 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में एक दिन में कोरोना के आये 15 हजार से ज्यादा नए मामले

1 min read

देश में एक दिन में कोविड-19 के 15 हजार 981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 पर पहुंच गई है. जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4 लाख 51 हजार 980 हो गयी है. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 फीसदी है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 फीसदी है.

आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गयी है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचें गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.