March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में आये कोरोना के पिछले 24 घंटों में 12,428 नए मामले

1 min read

देशभर में कोरोना का प्रकोप अब काफी कम हो गया है. आठ महीने बाद सबसे कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12,428 नए कोरोना केस आए और 356 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 15,951 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3879 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 42 लाख 2 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 55 हजार 68 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 35 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है. कुल 1 लाख 63 हजार 816 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 42 लाख 2 हजार 202
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 35 लाख 83 हजार 318
कुल एक्टिव केस- एक लाख 63 हजार 816
कुल मौत- चार लाख 55 हजार 68
कुल टीकाकरण- 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार डोज दी गई

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,664 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 लाख 12 हजार 789 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 9,010 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,17,785 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 25 अक्टूबर तक देशभर में 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 64.75 लाख टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 11.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.18 फीसदी है. एक्टिव केस 0.49 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 12वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.