जाने प्याज के दामो पर अभी तक रोक नही थमी ,पहले से ज्यादा दाम में हो सकती है प्याज के दाम
1 min readपहले प्याज की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने मिस्र और अफगानिस्तान से प्याज के आयात करने का फैसला लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगानिस्तान और मिस्र से आयात होने वाले प्याज की खेप अक्टूबर माह के मध्य तक भारत पहुंच जाएगी, जिसके बाद आम आदमी को प्याज की कीमतों से राहत मिल सकती है.
डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने रविवार को जानकारी दी है कि प्याज के एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किया गया है. अगले आदेश तक प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगाया जाता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमतें 70 – 80 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर हैं.
क्या हैं प्याज की कीमतों में तेजी के कारण
मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कंवरपाल सिंह दुआ ने NEWS 18 इंग्लिश को कुछ दिन पहले बताया था कि प्याज के आवक की कमी होने का सबसे बड़ा कारण दक्षिण भारत और मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश है. उन्होंने कहा, ‘भारी बारिश और नमी के कारण मध्यम प्रदेश में प्याज की स्टॉकिंग जरूरी स्तर तक नहीं पूरी हुई. दक्षिण भारत में भारी बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है. नासिक क्षेत्र जो सबसे बेहतर क्वालिटी के प्याज के लिए जाना जाता है, वहां पर बारिश की वजह से प्याज की फसल करीब दो सप्ताह की देरी से लगी. पहले हमें यह प्याज की यह फसल दिवाली से पहले मिलती थी, लेकिन अब यह फसल दिवाली के बाद या फिर उसके ठीक बाद तक मिल सकेगी. इसमें करीब एक माह की देरी होगी.’