February 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कौन हैं Sky Force फेम Veer Pahariya? असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर बॉडी डबल तक

1 min read

 अक्षय कुमार अपनी साल 2025 की पहली फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुके हैं। स्काई फोर्स में एक बार वो आर्मी मैन के किरदार में नजर आ रहे हैं। मगर इस बार उनके साथ एक नया चेहरा भी पर्दे पर नजर आ रहा है जिसके बारे में ऑडियंस और ज्यादा जानना चाह रही है।

‘स्काई फोर्स’ के जरिए वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है। अगर आपको भी यही लग रहा है तो चलिए आपकी जानकारी को और बढ़ाते हैं। वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से पहले फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर चुके हैं और इतना ही नहीं वो एक मशहूर अभिनेता के बॉडी डबल भी रह चुके हैं। आइए बताते हैं इनके बारे में…

कौन हैं वीर पहाड़िया?

‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वीर पहाड़िया चर्चा में आ गए थे। ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग और एक्शन स्टंट ने दर्शकों के बीच उनको लेकर दिलचस्पी बढ़ा दी थी। बता दें कि वीर पहाड़िया बिजनेस टाइकून संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं। उनके दादा सुशील कुमार शिंदे हैं जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

वीर पहाड़िया की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वीर पहाड़िया एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।

एक्टर से पहले बने थे डायरेक्टर

जी हीं, अभिनेता ने साल 2022 में आई फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक थे। इतना ही नहीं वीर बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बॉडी डबल का भी काम फिल्मों में कर चुके हैं। बता दें कि वीर पहाड़िया का नाम सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है।

हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते पर कोई बयान जारी नहीं किया। स्काई फोर्स में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। स्काई फोर्स की बात करें तो यह भारतीय पायलटों के जज्बे को समर्पित फिल्म है।

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। मूवी को 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन के लिहाज से ये फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत हो सकती है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने दूसरे दिन फिलहाल 81 लाख का बिजनेस कर लिया है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई है। अब देखना है 26 जनवरी के मौके पर ये अपने बिजनेस में कितना उछाल लाती है। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.