September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पेन को लेकर हुआ विवाद शुरू और मौत पर आकर हुआ खत्म

1 min read

हाल ही में अपराध का एक मामला जयपुर के बाहरी क्षेत्र के चाकसू इलाके से सामने आया है. इस मामले में बीते गुरुवार को 8वीं कक्षा की छात्रा के मृत अवस्था में मिलने से सभी हैरान रह गए. इस मामले में बताया गया है कि लड़की परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी, जहां से वह लापता हो गई थी. वहीं लड़की के लापता होने के बाद परिवारवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी और उसके बाद 8वीं कक्षा की छात्रा का शव बीते गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में पाया गया. 

बुधवार को लड़की ने 8वीं कक्षा की छात्रा का पेन छीन लिया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. लेकिन जब पीड़ित लड़की घर जा रही थी तो फिर से उनके बीच झगड़ा होने लगा. पुलिस अधिकारी का कहना है, लड़की ने पहले 8वीं की छात्रा पर लोहे की रॉड से हमला किया।

”लड़की ने घटना को अंजाम देने के बाद शाम को पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी और इसके बाद लड़की की मां मामले को छिपाने लगी और लड़की और उसकी मां, दोनों ने मिलकर शव को एक बौरे में भरा और घर के नजदीक एक तालाब के पास फेंक दिया, और इसके बाद लड़की की मां ने इसकी जानकारी अपने पति को भी दी. 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.