February 14, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PRESIDENT: कोविंद और PM मोदी ने हिमा दास की उपलब्धियों पर जताया गर्व

1 min read

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नई उड़न परी हिमा दास को पिछले 18 दिन के अंदर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। हिमा ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उन्होंने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। कोविंद ने ट्विटर पर कहा, ‘तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।’

मोदी ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते।

उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’ हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने 2 जुलाई को यूरोप में, 7 जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पधार्ओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.