April 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ईएन अफगानिस्तान राष्ट्रपति चुनाव:- राष्ट्रपति अशरफ गनी को मिला बहुमत, हासिल किए 50.64% वोट.

1 min read

अफगानिस्तान राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर में मतदान किया गया था। खबरों के अनुसार, करीब 96 लाख मतदाताओं ने देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान में भाग लिया। हालांकि, तालिबान ने मतदाताओं को धमकाते हुए उन्हें मतदान प्रक्रिया से दूर रहने के लिए कहा है। मतदान के दौरान कई जगहों पर बम धमाके हुए।

अफगानिस्तान में मतदान शुरू होने से कुच ही घंटे पहले काबुल में धमाका हुआ है। गठबंधन सेना के अधिकारियों ने धमाके के बारे में पुष्टि तो की थी लेकिन, उन्होंने ये नहीं बताया था कि धमाका किसने किया और कितने लोगों की मौत हुई थी। 

स्वतंत्र चुनाव आयोग (IEC) ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतदान, जिसमें बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए गए इसमें 1.9 मिलियन मतदान हुआ था, जिसमें गनी 50.64% वोट हासिल किए है। आयोग ने कहा कि ये पहले दौर में जीतने के लिए पर्याप्त है। आईईसी के प्रमुख हवा आलम नुरिस्तानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतिम चरण के बाद परिणाम बदल सकता है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.