श्रीलंका भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित,इस खिलाड़ी की हुई 18 महीने बाद वापसी
1 min readविराट की टीम नए साल 2020 का आगाज पड़ोसी देश श्रीलंका के खिलाफ करेगी टीम इंडिया को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम को नए साल के पहले महीने में ही 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।
तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को श्रीलंकाई टीम का एलान हुआ। श्रीलंका की टीम में एंजलों मैथ्यूज की वापसी हुई है। वहीं, चोट के चलते तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को टीम में शामिल नहीं किया गया है। जबकि शेहान जयसूर्या को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। श्रीलंकाई टीम लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में पांच जनवरी से सीरीज का आगाज करेगी। 18 महीने बाद के बाद टी-20 टीम में लौटे मैथ्यूज के अनुभव का श्रीलंकाई टीम के युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।
टीम इंडिया की अब पूरी कोशिश होगी कि वो नए साल में भी जबरदस्त धमाका करे। 2020 में क्रिकेट की टीमें विश्व चैंपियन खिताब के लिए भिड़ेंगी और यह टूर्नामेंट होगा टी-20 वर्ल्ड कप का।