बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला।
1 min readबहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला। साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नसीहत दे डाली। मायावती ने शनिवार सुबह ट्वीट किया और लिखा, राजस्थान की कांग्रेसी सरकार में कोटा में लगभग 105 मासूम बच्चों की हुई मौत चिंताजनक है, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस सरकार संवेदनशील नजर नहीं आती है। मायावती ने आगे लिखा कि ऐसे में अच्छा होता कि इस मामले में, लोकतांत्रिक संस्थाएं आगे आकर, अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभातीं।
loading...