अजय ने दूसरे हफ्ते में तानहजी फिल्म से बॉक्सऑफिस पर कामाये कितने करोड़ ?
1 min readमहाराष्ट्र में फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देश में सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विवाद के बावजूद तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया है. अजय देवगन की ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 23 करोड़, सोमवार को 8 करोड़, मंगलवार को 7.72 करोड़ और बुधवार को 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तान्हाजी के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म ने बीते गुरुवार को 7 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. ऐसे में अजय देवगन की फिल्म 14 दिनों में ही 197 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है.
अजय देवगन काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने दो हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन इसकी धमाकेदार कमाई अभी भी जारी है. साथ ही साथ तान्हाजी लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है. अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को हालांकि समीक्षकों ने मिलजुली प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.