अब और भी कम कीमत में मिलेगा Redmi Go स्मार्ट फ़ोन
1 min readचीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Mi A3 और Xiaomi Redmi K20 के साथ-साथ Redmi Go की कीमतों में भी कटौती की है। इस फोन को अब 4,299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो बजट सेगमेंट के यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की टैगलाइन आप की अपनी दुनिया दिया है।
कीमत
जानें Redmi Go की नई कीमत: इस फोन के 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
इसमे 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड गो एडिशन पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।