September 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नसरुद्दीन की बेटी ने क्लिनिक में महिलाओ से करि मार पीट शिकायत दर्ज

1 min read

दोस्त की मदद के लिए हीबा बिल्लियों संग पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची थीं. लेकिन कुछ वजहों से बिल्लियों की नसबंदी नहीं की जा सकी. माना जा रहा है कि इसी के बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों संग झड़प हो गई. फेलाइन फाउंडेशन की तरफ से वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसी संस्था की तरफ से जानवरों के इलाज के लिए ये पशुचिकित्सा क्लिनिक चलाया जाता है. 16 जनवरी को हीबा की वाइल्ड वुड पार्क में रहने वाली दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए स्लॉट बुक किए थे.

सुप्रिया किसी कारण से क्लिनिक नहीं जा पाईं तो दोस्त की मदद के लिए हीबा बिल्लियों संग वहां पहुंची थीं. लेकिन कुछ वजहों से नसबंदी नहीं की जा सकी. माना जा रहा है कि इसी के बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों संग झड़प हो गई. हीबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथापाई करते दिख रही हैं. मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगाया है. क्लिनिक ने आरोप लगाया है कि हीबा ने 16 जनवरी को वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है

इसके बाद हीबा को सर्जरी के लिए मंजूरी का फॉर्म भरने के लिए कहा गया तो वे भड़क गईं. उन्होंने सिस्टम और जगह को गालियां देना शुरू कर दिया. जब स्टाफ की महिला ने उन्हें क्लिनिक से निकलने के लिए कहा तो उन्होंने महिला को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.वर्सोवा पुलिस ने 17 जनवरी को हीबा पर IPC के सेक्शन 323, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कर ली थी. फिलहाल इसकी जांच चल रही है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.