December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नोएडा में इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं सोमवार शाम से लापता, पुलिस मामले की जांच में जुटी

1 min read

नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सोमवार शाम से लापता हैं. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं सोमवार को पढ़ने के लिए स्कूल गई थीं लेकिन स्कूल से घर नहीं लौटी. इस संबंध में उनके परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं ये तीनों छात्राएं उन्हें दिखाई दे तो वे ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचित करें. छात्राओं के लापता होने से ग्रेटर नोएडा में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

गौरतलब है कि गौरतलब है कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में नौ साल की मासूम बच्ची की गिरने से मौत हो गई थी. परिवार वालों  का कहना है कि बच्ची खेलते हुए गायब हो गई थी. परिजन बच्ची को खोजते रहे थे पर वह नहीं मिली थी. बाद में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में बच्ची का शव मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची सूरजपुर थाने की पुलिस ने बच्ची को गटर के टैंक से निकाला था. 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.