लखनऊ: सेन्ट जोसफ स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओ का भव्य स्वागतम
1 min readलखनऊ 24-8-2019 को माननीय श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा हज़ारो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ को बीजेपी का दुपट्टा डाल कर सभी का स्वागत किया व अपने सम्बंदित छेत्र में भविष्य की योजनाओ के सन्दर्भ में विस्तार से सभी को औगत कराया व उपस्थित श्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव विधायक मण्डल अध्यक्ष डॉ. यु. एन पांडेय, अन्नू भईया, शिवपाल सावरिया पार्षद, सन्तोष राय पार्षद अनुराग पान्डेय, श्री मान सिंह, रेखा सिंह, नागेंद्र सिंह पूर्व पार्षद, राम नरेश मिश्रा, अनूप शुक्ला, डॉ. कुल भूषण शुक्ला आदि हज़ारो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
loading...