मध्य चीन स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर आठ बच्चों की हत्या कर दी
1 min readखबर में कहा गया कि आरोपी की अपराधिक पृष्ठभूमि है और अपनी प्रेमिका की आंख फोड़ने के प्रयास में आठ साल जेल में रहा है। वह जमानत पर बाहर था। खबर में कहा गया कि घटना से व्यापक स्तर पर आक्रोश है। कई लोगों ने स्कूलों से सुरक्षा कड़ी करने की अपील भी की है।
मध्य चीन स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर आठ बच्चों की हत्या कर दी और वहीं दो अन्य को घायल कर दिया। घटना सोमवार को हुबेई प्रांत के एंशी काउंटी में ब्यांगपिंग शहर के ‘चायोंगपो ग्रेड स्कूल में सुबह करीब आठ बजे हुई।
उसने कहा कि आरोपी 40 वर्षीय स्थानीय निवासी है और उसे घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया गया। स्कूल में सोमवार को नए अकादमिक सत्र का पहला दिन था। उसने कहा कि आठ बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई वहीं दो अन्य घायल हुए हैं।
loading...