December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एक बार फिर मजदूरों के साथ हुआ बड़ा हादसा मुजफ्फरनगर में रोडवेज बस ने मजदूरों को कुचला

1 min read

लॉकडाउन के कारण मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है. कोई पैदल तो कोई श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए अपने घर लौट रहा है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदल ही अपने घर लौट रहे मजदूरों को रोडवेज बस ने रौंद दिया है. गुरुवार तड़के हुई इस घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि सभी मजदूर पंजाब में काम कर रहे थे और बिहार जा रहे थे. मजदूर पैदल ही गुरुवार को मुजफ्फरनगर कोतवाली के सहारनपुर रोड पर पहुंचे थे, तभी एक रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. इस घटना में 6 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. साथ ही घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे.मौत की सूचना उसके परिजनों ने एट थाना पुलिस को दी, लेकिन करीब 5 घंटे बीत जाने के बाद भी एट थाना पुलिस ने मौके पर जाना उचित नहीं समझा और पांच घंटे तक मजदूर का शव ऐसे ही सड़क पर पड़ा रहा. जब इसकी सूचना मीडिया के द्वारा पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई. तब कहीं जाकर एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.