कप्तान विराट कोहली मैदान में जल्द वापसी की तैयारी में जुटे
1 min readकोरोनावायरस के चलते फिलहाल सभी खिलाड़ी मैदान से दूर हैं. खासतौर पर क्रिकेटर्स के मैदान में लौटने में अभी वक्त लगना तय है. यही हाल भारतीय क्रिकेट टीम का भी है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने स्तर पर ट्रेनिंग में लगे हुए हैं. अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी लॉकडाउन के दौरान अपनी ट्रेनिंग की एक झलक पेश की है. कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो दौड़ते दिखे बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह कोहली भी अपने घर में ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि कोहली अपनी फिटनेस से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं और अपनी ट्रेनिंग बरकरार रख रहे हैं. शुक्रवार को कोहली ने मुंबई में अपनी घर के बाहर बने कॉम्प्लेक्स में दौड़ लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें कोहली छोटे से लॉन के लैप लगाते हुए दिख रहे हैं कोहली ने इस पोस्ट के साथ एक छोटा सा मैसेज भी लिखा मेहनत करना जिंदगी जीने का तरीका होता है न कि आपके पेशे की जरूरत. पंसद आपकी है.
फिटनेस के मामले में कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं. खासतौर पर भारतीय टीम में कोहली ने फिटनेस को लेकर साथी खिलाड़ियों के बीच भी जागरुकता फैलाई और अब पुरानी भारतीय टीमों के मुकाबले मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बिल्कुल फिट नजर आते हैं कोहली ने हाल ही में एक टीवी प्रोग्राम के दौरान कहा था कि इस लॉकडाउन के दौरान वो मेंटल फिटनेस पर ज्यादा फोकस करते हैं बजाए नेट्स में ज्यादा प्रैक्टिस करने के. कोहली ने साथ ही कहा था कि वो लॉकडाउन के दौरान लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं.