1 जून से उत्तर पूर्वी के इस राज्य के लोगों को मिलेगा महंगा पेट्रोल-डीजल आइये जानते है। …
1 min readकोरोना वायरस के संकटकाल में जारी लॉकडाउन के कारण सारी गतिविधियां रुकी हुई थीं जो अब धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं. हालांकि पिछले काफी समय से औद्योगिक और जनसामान्य के काम रुके पड़े हैं और इसके चलते राज्यों को भी अपने रेवेन्यू में भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी को देखते हुए धीरे-धीरे राज्य कुछ उपाय अपना रहे हैं और इनमें से एक है पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ाना अब एक जून से उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम अपने यहां पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने वाला है. मिजोरम सरकार ने एलान किया है कि 1 जून से राज्य में पेट्रोल पर 2.5 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी की दर से वैट बढ़ाया जाएगा. इसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.इस वैट बढ़ोतरी के बाद मिजोरम में पेट्रोल की कीमत 66.54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69.87 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचेगी और डीजल के भाव 60.49 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएंगे.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, कर्नाटक और असम के अलावा हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया था जिससे इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके अलावा उड़ीसा ने भी हाल ही में पेट्रोल और डीडल पर वैट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की है इंडियन ऑयल जो देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी है वो पेट्रोल-डीजल की कीमत एसएमएस के जरिए आप तक पहुंचा देती है. कंपनी की वेबसाइट से आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं. आईओसीएल की वेबसाइट पर हर शहर का अलग कोड होता है जो आपको मिल जाएगा और इसके जरिए आप अपने शहर के पंप्स पर पेट्रोल, डीजल के दाम जान सकते हैं.