September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

BPCL ने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नए व्हॉट्सएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की। …..

1 min read

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने ग्राहकों की सुविधा के लिये देशभर में व्हॉट्सएप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने का एलान किया है. कंपनी के पास 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं बीपीसीएल ने एक बयान में कहा कि भारत गैस के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्ह्टसएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नया व्हट्एएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है.कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि व्हॉट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर –1800224344 — पर ग्राहक के कंपनी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हो सकती है

बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुये कहा, व्हॉट्सएप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. व्हट्एएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है. चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलिवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नये कदमों पर भी गौर कर रही है. आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सर्विसेज भी प्रदान करेगी. बता दें कि देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गयी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.