लॉकडाउन-5 को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गाबा करेंगे राज्यों के सेक्रेटरी-हेल्थ सेक्रेटरी के साथ बैठक। …
1 min readकोरोना को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गाबा आज देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों के साथ सुबह 11:30 बजे बैठक करेंगे. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. इस बैठक में अनेक राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल होने को कहा गया है. ये पहली बार होगा कि कैबिनेट बैठक में राज्यों के निगम कमिशनरों को भी शामिल किया जा रहा है ध्यान रहे कि 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होना है और साथ ही प्रधानमंत्री को 31 मई को मन की बात भी करनी है. ऐसे में कैबिनेट सचिव की यह बैठक खासी अहम मानी जा रही है. इस बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये जानेंगे कि उनके यहां कोविड-19 के मरीजों की क्या हालत है. इसके अलावा राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर क्या सोच है और वो इसे बढ़ाना चाहते हैं या नहीं, इस पर अहम चर्चा होगी
देश में लॉकडाउन 4 चल रहा है जिसकी अवधि 31 मई तक है और अब सबके मन में सवाल है कि क्या लॉकडाउन 5 को लागू किया जाएगा. इसी को लेकर कैबिनेट सचिव आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों के साथ बैठक में अहम चर्चा करने वाले हैं राजीव गाबा ने इस कोरोना संकटकाल में समय-समय पर राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की हैं और उनसे स्थिति की पूरी जानकारी ली है. 17 मई को की गई बैठक में भी राज्यों के सचिवों के साथ कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की थी और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन ठीक से करने के निर्देश दिए थे.