उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एस सी मिश्रा ने बताया, मिठाई की एक दुकान पर छापेमारी की प्लास्टिक कंटेनर आदि बरामद किया गया है
1 min readउत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 50 स्थित मिठाई की एक दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य एस सी मिश्रा ने बताया कि बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर 50 स्थित मिठाई की एक दुकान पर छापेमारी की जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का भारी स्टाक मिला। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने दुकान पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि वहां से एक ट्रैक्टर ट्राली, प्लास्टिक कंटेनर आदि बरामद किया गया है। देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित होने के बावजूद इसका इस्तेमाल कई जगह हो रहा है। लेकिन सरकार अब इसपर कड़ा रुख अपना रही है।
loading...