December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हुई, अब तक 4971 की मौत। …

1 min read

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से रोजाना छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,763 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4971 हो गई है। फिलहाल देश में 86,422 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 82370 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक भारत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित दुनियाभर के देशों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गया है। सर्वाधिक संक्रमण के लिहाज से अब तुर्की दसवें नंबर पर है। तुर्की में संक्रमितों की संख्या करीब 1.61 लाख है।

1 – देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 1,73,763 हुई, अब तक 4971 की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 मामले सामने आए हैं।

2 – दिल्ली में लगातार दो दिनों से सामने आने वाले मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। दोनों दिन एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं इस एक हफ्ते में पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 1106 मामले सामने आए हैं।

3 – दिल्ली में 1106 नए मामले शामिल होने के साथ अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 17387 हो गई है। शुक्रवार को 351 लोगों के ठीक होने के बाद अब कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 7846 हो गई है।

4 – महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1,151 पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मालेगांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके नमूनों की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 61 हो गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.