जलालपुर अंबेडकरनगर जैतपुर थाना में तैनात महिला सिपाही खुदकुशी कर लिया
1 min readजानकारी होने पर समूचे थाने में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने मृतक महिला सिपाही के परिजनों को सूचना देते हुए शव को अभिरक्षा में ले लिया। मृतक महिला सिपाही के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। घटना जैतपुर थाने की है। की अनीता सरोज पुत्री बद्री प्रसाद निवासी प्रतापगढ़ सदर की रहने वाली है। जो 2016 बैच सिपाही के पद पर तैनात थी सोमवार को दूसरे पहर वह जैतपुर थाना परिसर अपने आवास के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर समूचे थाने में हड़कंप मच गया उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई मौके पर पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी समेत मौके पर पहुंच गए। शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। सुसाइड नोट से मालूम होता है कि अनीता सरोज गैर जनपद में तैनात एक सिपाही से प्यार करती थी बताया जाता है कि दो-तीन दिन पूर्व अनीता सरोज उपरोक्त सिपाही से मिलकर आई थी तब सेवा मायूस रहती थी सोमवार को प्रेमी से आहत अनीता ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली है।