December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बिहार में अब तक 1 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट,कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत। ….

1 min read

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 34 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बुधवार 10 जून को संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढकर 5698 हो गयी. वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमण के 2934 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 34 हो गयी बिहार में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर,

मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं.बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढ़कर 5698 हो गये पटना में 294 नए मामले सामने आए जबकि बेगूसराय में 282, भागलपुर में 285, खगडिया में 280, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, पूर्णिया में 204, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 173, सुपौल में 168, सिवान में 161 मामले सामने आए.बिहार में अब तक 1,09,483 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2934 मरीज ठीक हुए हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.