December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी,Petrol 33 पैसे तो Diesel 58 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा। ….

1 min read

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लगातार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की नई कीमत 79.56रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, इस दौरान दिल्ली में डीजल की कीमत में 58 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब एक लीटर डीज़ल 78.85 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं. फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें. 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें.

दिल्ली

एक लीटर पेट्रोल के दाम 79.56 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 78.85 रुपये

नोएडा
एक लीटर पेट्रोल के दाम 80.42 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 71.24 रुपये

गुरुग्राम
एक लीटर पेट्रोल के दाम 77.80 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 71.26 रुपये

लखनऊ
एक लीटर पेट्रोल के दाम 80.32 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 71.15 रुपये

मुंबई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 86.36 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 77.24 रुपये

चेन्नई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 82.87 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 76.30 रुपये

कोलकाता
एक लीटर पेट्रोल के दाम 81.27 रुपये
एक लीटर डीज़ल के दाम 74.14 रुपये

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.