बस का इंतजार कर रहे लोगों पर पलटा पिकअप वैन, चार की मौत, तीन घायल
1 min readझारखण्ड के दुमका जिले में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया है कि दुमका जिले में शनिवार को बस का इंतज़ार कर रहे खड़े लोगों को ऊपर पिकअप वैन पलट गयी। जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल गए।
दुमका जिले के पुलिस अधिक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि यह घटना तब हुई जब लोग सड़क के किनारे खड़े हुए थे। लोग मसलिया पुलिस थाना की सीमा के तहत जमजोरी गाँव में बस का इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि जमजोरी के रहने वाले चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
पुलिस उप अधिक्षक संतोष कुमार ने बताया है कि घायलों में दो महिलाएं और एक लड़का शामिल है,जो जमजोरी से ही हैं,उन्हें दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
कुमार ने कहा है कि पिकअप वैन के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इन्होने ये भी बताया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।