December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तराखंड पंचायत चुनाव Live: मतदान जारी, एक क्लिक में जानिए दोपहर 12 बजे तक कहां पड़े कितने वोट

1 min read
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही लोग अपने उम्मीदवार को वोट देने के लिए लाइन में लग गए। आज देहरादून जिले के कालसी और सहसपुर विकासखंड क्षेत्र की पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले से लगती हुई सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है।

चमोली जिले में कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पोखरी व गैरसैंण विकासखंड में मतदान जारी रहा। कोटद्वार जिले के पांच विकासखंडों दुगड्डा, द्वारीखाल, जहरीखाल, एकेश्वर एवं यमकेश्वर में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। कोटद्वार के जीजीआईसी दुगड्डा में शांतिपूर्वक और धीमी गति से मतदान जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरसैण में भी आज मतदान हो रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी । यहां शुरुआती डेढ़ घंटे में 10 से 12 फिसदी मतदान होने की सूचना है।

काशीपुर के ग्राम पैगा के प्राथमिक विद्यालय और सुल्तानपुर पट्टी में ग्रामीण मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। गुलड़िया की प्राइमरी पाठशाला के मतदान जारी है। कुंडेश्वरी के किसान इंटर कॉलेज में मतदान हो रहा है। गंगोलीहाट के भंडारीगांव और जजौली बूथ में मतदान चल रहा है। यहां पहले घंटे में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं मतदान में आगे रहीं।

लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में मतदान जारी है। यहां सुई बूथ में मतदान के लिये लाेेंगों की लंबी लाइन लगी है। वहीं लोहाघाट के कालिगांव बूथ में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां 10 बजे तक किसी ने मतदान नहीं किया। बताया गया कि कूड़े के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। यहां केवल जिला पंचायत के लिए मतदान होना है। प्रधान और बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।

काशीपुर में ग्राम पच्छावाला में वोट डालने के लिए लंबी लाइन में लोग लगे हैं। पतरामपुर में मतदान में खासा उत्साह देखा गया। धारी के मटियाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी है। काशीपुर में बेलजुड़ी मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय दादी को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची। देहरादून जिले के कालसी विकासखंड में 17 और सहसपुर क्षेत्र में 13.02 प्रतिशत मतदान हुआ और जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 14.67 रहा।

टिहरी के तीन विकास खण्डों जौनपुर, थौलधार एवं प्रतापनगर में कुल 10.22 मतदान हुआ। इसमें अभी तक प्रतापनगर में 10.32, थौलधार में 8.47 और जौनपुर में 11.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। चमोली में पहले दो घंटे में 10.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा के भैंसियाछाना में 12.51, ताड़ीखेत में 14.70, द्वाराहाट में 13.92, चौखुटिया में 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में कुल 13.87 प्रतिशत वोट पड़े हैं। चमोली के गैरसैंण में 12.21, कर्णप्रयाग में 10.19 और पोखरी 13.01 प्रतिशन वोट पड़े हैं। उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 11 .91 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि विकासखंड नौगांव में 14.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 12 बजे तक बाराकोट ब्लॉक में 29.43 प्रतिशत मतदान हुआ। बागेश्वर विकास खंड गरुड़ के 123 पोलिंग बूथों में 28.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। टिहरी जिले के प्रताप नगर, थौलधार और जौनपुर में 23.38 प्रतिशत तक वोट पड़े। पिथौरागढ़ में 29.60, चंपावत में 32.55, ऊधमसिंह नगर में 34.02, लोहाघाट ब्लॉक में 34.77 और बाराकोट में 29.45 प्रतिशत मतदान हुआ।विकासखंड कालसी में  38 और सहसपुर क्षेत्र में 30.13 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 30.66 और नौगांव में 33.89 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकास खंडों में कुल 32.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। कर्णप्रयाग में 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पिछले चरण के मतदान की तरह ही इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग को वोटों की बारिश की उम्मीद है। आज दूसरे चरण में 14 लाख से अधिक मतदाता 12 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे। इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए 31 विकास खंडों में 3343 मतदान पार्टियों ने तैनाती ली है।

आयोग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान में किसी तरह की कोताही न होने देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही मतदान पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। पौड़ी के लिए आयोग ने एक मतदान पार्टी को और तैनात किया है। इस तरह से चुनाव में कुल मिलाकर 3343 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए देहरादून जिले के कालसी और सहसपुर ब्लॉक में मतदान हो रहा है। इसके लिए बृहस्पतिवार को कालसी के लिए 127 और सहसपुर ब्लॉक के लिए 197 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। आज दोनों ब्लॉकों में सभी सरकारी और निजी संस्थानों में अवकाश है।

कुल 1,60,742 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 77,542 महिला मतदाता शामिल हैं। 161 ग्राम प्रधान, 80 क्षेत्र पंचायत और 10 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में टिहरी जिले के जौनपुर, थौलधार और प्रतापनगर ब्लॉक में एक लाख 65 हजार 843 मतदाता 1,190 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

कुमाऊं में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में तीन ब्लॉकों के 105757 मतदाता आज मतदान करेंगे। यहां धारी, रामगढ़ और कोटाबाग ब्लॉक में आज मतदान हो रहा है। जिसके लिए 242 पोलिंग पार्टियां बृहस्पतिवार को मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.