उत्तराखंड पंचायत चुनाव Live: मतदान जारी, एक क्लिक में जानिए दोपहर 12 बजे तक कहां पड़े कितने वोट
1 min readचमोली जिले में कर्णप्रयाग, गैरसैंण, पोखरी व गैरसैंण विकासखंड में मतदान जारी रहा। कोटद्वार जिले के पांच विकासखंडों दुगड्डा, द्वारीखाल, जहरीखाल, एकेश्वर एवं यमकेश्वर में मतदान शांतिपूर्वक जारी है। कोटद्वार के जीजीआईसी दुगड्डा में शांतिपूर्वक और धीमी गति से मतदान जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरसैण में भी आज मतदान हो रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी । यहां शुरुआती डेढ़ घंटे में 10 से 12 फिसदी मतदान होने की सूचना है।
काशीपुर के ग्राम पैगा के प्राथमिक विद्यालय और सुल्तानपुर पट्टी में ग्रामीण मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। गुलड़िया की प्राइमरी पाठशाला के मतदान जारी है। कुंडेश्वरी के किसान इंटर कॉलेज में मतदान हो रहा है। गंगोलीहाट के भंडारीगांव और जजौली बूथ में मतदान चल रहा है। यहां पहले घंटे में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं मतदान में आगे रहीं।
लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में मतदान जारी है। यहां सुई बूथ में मतदान के लिये लाेेंगों की लंबी लाइन लगी है। वहीं लोहाघाट के कालिगांव बूथ में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां 10 बजे तक किसी ने मतदान नहीं किया। बताया गया कि कूड़े के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। यहां केवल जिला पंचायत के लिए मतदान होना है। प्रधान और बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।
काशीपुर में ग्राम पच्छावाला में वोट डालने के लिए लंबी लाइन में लोग लगे हैं। पतरामपुर में मतदान में खासा उत्साह देखा गया। धारी के मटियाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी है। काशीपुर में बेलजुड़ी मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय दादी को गोद में लेकर मतदान करने पहुंची। देहरादून जिले के कालसी विकासखंड में 17 और सहसपुर क्षेत्र में 13.02 प्रतिशत मतदान हुआ और जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 14.67 रहा।
टिहरी के तीन विकास खण्डों जौनपुर, थौलधार एवं प्रतापनगर में कुल 10.22 मतदान हुआ। इसमें अभी तक प्रतापनगर में 10.32, थौलधार में 8.47 और जौनपुर में 11.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। चमोली में पहले दो घंटे में 10.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। अल्मोड़ा के भैंसियाछाना में 12.51, ताड़ीखेत में 14.70, द्वाराहाट में 13.92, चौखुटिया में 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में कुल 13.87 प्रतिशत वोट पड़े हैं। चमोली के गैरसैंण में 12.21, कर्णप्रयाग में 10.19 और पोखरी 13.01 प्रतिशन वोट पड़े हैं। उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 11 .91 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि विकासखंड नौगांव में 14.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
दोपहर 12 बजे तक बाराकोट ब्लॉक में 29.43 प्रतिशत मतदान हुआ। बागेश्वर विकास खंड गरुड़ के 123 पोलिंग बूथों में 28.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। टिहरी जिले के प्रताप नगर, थौलधार और जौनपुर में 23.38 प्रतिशत तक वोट पड़े। पिथौरागढ़ में 29.60, चंपावत में 32.55, ऊधमसिंह नगर में 34.02, लोहाघाट ब्लॉक में 34.77 और बाराकोट में 29.45 प्रतिशत मतदान हुआ।विकासखंड कालसी में 38 और सहसपुर क्षेत्र में 30.13 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तरकाशी के विकासखंड चिन्यालीसौड़ में 30.66 और नौगांव में 33.89 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकास खंडों में कुल 32.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। कर्णप्रयाग में 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।