देश में कोरोना प्रकोप के जारी रहने तक PM गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहनी चाहिए: मायावती
1 min readबहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक नहीं बल्कि जब तक कोरोना का प्रकोप रहे तब तक जारी रहे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोनावायरस या इस कारण लॉकडाउन की पाबन्दी व बेरोजगारी आदि की जबर्दस्त मार से पीड़ित देशवासियों को भुखमरी की असहनीय स्थिति से बचाने के लिए ’पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ नवम्बर तक नहीं बल्कि देश में कोरोना प्रकोप के जारी रहने तक अवश्य ही जारी रहनी चाहिए, यह बसपा की मांग है।
अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि कर्नाटक के बेलारी में कोरोना से हुई मौत पर शवों को गड्डे में फेंकने की घटना व दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला है।
कोरोना मरीजों के साथ क्रूर व्यवहार की शिकायतें तो आम बात है, किन्तु उनकी लाशों के साथ इस प्रकार की दरिंदगी की सजा दोषियों को वहां की सरकार जरूर दे।