May 3, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने किया बड़ा खुलासा :Vikas Dubey

1 min read

बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद उनसे लुटे गए AK-47 और इंसास राइफल की बरामदगी कानपुर पुलिस ने कर ली है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कानपुर पुलिसलाइन में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद लूटे गए

असलहों की बरामदगी के लिए कई टीमें लगाई गई थी. इसी क्रम में विकास गैंग के फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शशिकांत को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर विकास दुबे के घर से पुलिस की एके-47 और 17 बुलेट्स को बरामद किया गया है. शशिकांत के घर से भी लूटी गई इंसास राइफल और जिन्दा कारतूस बरामद की गई है.

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में बताया कि वह पुलिस हत्याकांड की रात वारदात में शामिल था. उसने यह बात स्वीकारी है. निशानदेही पर विकास दुबे व शशिकांत के के घर से लूटे गए असलहों को बरामद कर लिया गया है.

अभी 11 अभियुक्त फरार

प्रशांत कुमार पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इस मामले में श्यामू बाजपेयी, जहान यादव, दयाशंकर अग्निहोत्री, शशिकांत समेत 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में विकास दुबे समेत 6 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि अभी भी नामजद 21 में से 11 अभियुक्त अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी गुड्डन त्रिवेदी और सोनू तिवारी को गिरफ्तार किया है. यूपी पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी ला रही है.

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.