December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली में आई कोरोना के मामलों में कमी : सीएम केजरीवाल

1 min read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और देश में वह आठवें नंबर पर है.

कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर राज्यों की सूची ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुछ दिन पहले हालात खराब थे और हम दूसरे नंबर पर थे.

केजरीवाल ने कहा कि हालात में सुधार होने के बावजूद संतुष्ट हो जाने के लिए कोई जगह नहीं है और लोगों को पूरी-पूरी एहतियात बरतना चाहिए. दिल्ली में फिलहाल 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर दिल्ली आठवें नंबर पर है. कुछ दिन पहले तक हालात खराब थे. हम दूसरे नंबर पर थे. लेकिन संतुष्ट हो जाने की गुंजाइश नहीं है. एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.

दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 29 हजार 531 मामले आ चुके हैं. इनमें से 1 लाख 13 हजार 68 मरीज ठीक हो चुके हैं,

जबकि 12,657 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है दिल्ली में मरीजों की रिकवरी रेट रेट 87 फीसदी से ज्यादा हो चुका है.

दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को पेश किए आंकड़ों के मुताबिक शहर में एक दिन में 1,142 नए मामले सामने आए, जबकि 29 और लोगों की जान इसके कारण चली गई. राजधानी में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,806 तक पहुंच गई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.