December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

यूपी सरकार का बड़ा फैसला रक्षाबंधन के मौके पर दी राहत

1 min read

रक्षा बंधन का त्यौहार कल यानी 3 अगस्त को है और ऐसे में कोरोना संकट के दौरान कई जगहों में लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं. ऐसे में बहनों को अपने भाईयों के लिए राखी और मिठाई लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है.

इसको ही ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने रविवार 2 अगस्त को प्रदेश में लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ छूट का एलान किया है. इसके साथ ही 3 तारीख के रक्षाबंधन के लिए भी योगी सरकार ने खास तोहफा दिया है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने बीते कुछ हफ्तों से हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का एलान किया था.

जून में शुरू हुए अनलॉक प्रक्रिया के कारण सप्ताह के बाकी दिन सामान्य रूप से बाजार खुल रहे हैं, लेकिन शनिवार-रविवार को ऐसी कोई छूट नहीं होती.

ऐसे में रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर बहनों को राखी खरीदने में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में 2 अगस्त को लॉकडाउन में कुछ छूट देने का एलान किया है. इस मौके पर प्रदेश में राखी और मिठाईयों की दुकानें खुली रहेंगी.

वहीं 3 तारीख को होने वाले रक्षाबंधन को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में यूपी रोडवेज की सभी बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा भी दिया है. हालांकि, सीएम ने इस दौरान सघन पेट्रोलिंग और प्रोटोकॉल के पालन का आदेश भी दिया है.

इसके साथ ही सरकार ने सभी लोगों से घर में ही रहकर इस पर्व को मनाने की अपील भी की है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.