यूपी के निजी स्कूलों से फीस वसूली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
1 min readउत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली की मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कल यानी शुक्रवार को जस्टिस खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी, जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ मामले की सुनवाई करेगी.
बतादें कि यूपी के निजी स्कूलों से फीस वसूली ना करने को लेकर योगी सरकार को शासनादेश जारी करने के लिए याचिका दायर की गई है.
हालांकि इस याचिका को इलाहाबार्द हाईकोर्ट खारिज कर चुका है. याचिकाकर्ता ने अब हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दलील थी कि कोरोना काल में सभी स्कूल बंद हैं. स्कूलों में छुट्टियां चल रही है. ऐसे में सरकार की ओर से आदेश जारी कर बच्चों की स्कूल फीस माफ कर देनी चाहिए.
याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि स्कूलों के बंद होने के बावजूद अधिकतर स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं.
बच्चों को वीडियो और अन्य माध्यमों से शिक्षा दी जा रही है. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि स्कूलों में छुट्टियां हैं.