December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

फौजी पर हाथ छोड़ना दरोगा को पड़ा महँगा,चौकी के अंदर…

1 min read


गुरुवार शाम तीन बजे मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सारहू पुलिस चौकी में करीब उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब एक्स आर्मी मैन ने चौकी प्रभारी की पिटाई की।हालांकि पहले दरोगा ने ही फौजी पर हाथ छोड़ा था।इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई।पंचायत के जरिए मामले को शांत करने में पुलिस जुटी थी।जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुंगेसर गांव निवासी और एक्स आर्मी मैन भीमराम का पुत्र गुरुवार शाम को करवाचौथ की खरीदारी के लिए जिला मुख्यालय आया हुआ था।यहां युवक अपनी गाड़ी खड़ी कर सामान आदि खरीदने के लिए चला गया।

तभी उसने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी।तभी गश्त पर निकले चौकी प्रभारी सारहू दल प्रताप सिंह ने सड़क पर किनारे खड़ी बाइक के बारे में लोगों से पूछताछ की।इस दौरान कोई बाइक के बारे में कुछ नहीं बता सका।इसके बाद दारोगा ने बाइक को कस्टडी में लेकर चौकी में पहुंचवा दी।

जैसे ही युवक सामान आदि खरीद कर लौटा भीम राम के बेटे को बाइक नदारद मिली।इस पर भीमराम अपनी बाइक की तलाश में जुट गया।तभी उसे पता चला कि उसकी बाइक को पुलिस उठाकर ले गई है।इस दौरान युवक चौकी पर पहुंचा,यहां पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की।इस दौरान युवक वापस चला गया,और घटना से पिता को अवगत कराया।बेटे के बताने पर भीम राम खुद साहू पुलिस चौकी पहुंचे। यहां दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी की।बातों बातों में दरोगा ने उन पर हाथ छोड़ दिया,फिर क्या था।एक्स आर्मी मैन भीमराम ने दरोगा की पुलिस चौकी में जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस चौकी में अफरा-तफरी मच गई।तभी किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया,जो बाद में वायरल हो गया।

सभी लोगों को घटना की जानकारी हुई जब इस घटना का वीडीओ वायरल हुआ।परिणाम स्वरूप देर शाम कोतवाली में एक्स आर्मी मैन भीमराम और पुलिस के बीच वार्ता चल रही थी।कोतवाल रामजी सिंह ने बताया कि वार्ता के बाद जैसा होगा उस तरह की प्रक्रिया की जाएगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.